AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 May 2019

बाढ़ व प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक उपाय करें

बाढ़ व प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न स्थिति से निपटने हेतु सभी आवश्यक उपाय करें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खण्डवा 21 मई, 2019 - आगामी महीनों में वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से जो गांव पूर्व से प्रभावित होते रहे है उन गांवों में बाढ़ पीडि़तों को राहत देने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करें तथा बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां अभी से कर लें। डूब प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों को वर्षा से पूर्व सचेत कर दें। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देश दिए कि अति वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है, पेयजल का क्लोरिनेशन कराने की व्यवस्था की जाये। जिन स्थानों पर डूब प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को ठहराया जायेगा, ऐसे आश्रय स्थलों में पीडि़त परिवारों के रूकने व खाने की व्यवस्था के लिए कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने होमगार्ड के जिला कमाण्डेंट को वर्षा ऋतु से पहले ही नाव, मोटर बोट, गोताखोर, रस्से आदि तैयार रखने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्षा ऋतु में पहुंच विहीन हो जाने वाले ग्रामों में खाद्य सामग्री के अग्रिम भण्डारण की व्यवस्था की जाये। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उन्होंने निर्देश दिए कि दूरस्थ व पहुंच विहीन आशा कार्यकर्ताओं के पास जीवन रक्षाओं के दवाओं की अग्रिम व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने महाप्रबंधक ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि वर्षा से पूर्व ग्रामीण क्षेत्र में सड़को, पुल पुलियाओं व नाली निर्माण के अधूरे कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण करे, ताकि ग्रामीणों को परेशानी न हो। 

No comments:

Post a Comment