AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 May 2019

मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन व वाईफाई नेटवर्क रहेगा प्रतिबंधित

मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन व वाईफाई नेटवर्क रहेगा प्रतिबंधित

खण्डवा 21 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 23 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन व वाईफाई नेटवर्क पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। केवल मीडिया प्रतिनिधि अपने मोबाइल फोन मीडिया कक्ष तक ही ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों सहित कोई भी अधिकारी कर्मचारी भी अपना मोबाइल फोन नही ले जा सकेगा। मतगणना कक्ष में केमरे का स्टेंड या ट्रायपॉड ले जाने पर भी सख्त प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने नगर निगम आयुक्त खण्डवा को मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था रखने के लिए तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मतगणना स्थल पर एम्बूलेंस व चिकित्सकों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए है। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि मतगणना कक्ष में प्रत्येक विधानसभा कक्ष के लिए 14-14 टेबल लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना अभिकर्ता अपनी टेबल के अलावा अन्य टेबल तक आ जा नही सकेगा। यदि कोई मतगणना अभिकर्ता एक बार मतगणना स्थल से चला जायेगा व वापस नही आ पायेगा। मतगणना स्थल पर लाउड स्पीकर के माध्यम से चुनाव परिणामों की जानकारी देने की व्यवस्था भी की जा रही है। मतगणना स्थल के 100 मीटर क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। मतगणना कक्ष में आयोग के प्रावधानों के अनुसार सबसे आगे की लाइन में राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त दलों के अभ्यार्थियों के अभिकर्ता बैठेंगे। उनके पीछे राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि तथा सबसे पीछे निर्दलीय अभ्यार्थियों के मतगणना अभिकर्ता बैठेंगे। मतगणना कक्ष में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि मतगणना स्थल पर पहले प्रातः 8 बजे से डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होगी तथा प्रातः 8ः30 बजे से ईव्हीएम में प्राप्त मतों की गणना प्रारंभ होगी। स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीन मतगणना कक्ष तक ले जाने के दौरान भी सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जायेगी तथा मतगणना कक्षों में भी सीसीटीवी लगाए जायेंगे। 

No comments:

Post a Comment