AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 26 May 2019

हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के मेधावी छात्रों का कलेक्टर श्री गढपाले ने किया सम्मान

हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के मेधावी छात्रों का कलेक्टर श्री गढपाले ने किया सम्मान


खण्डवा 25 मई, 2019 - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा गत दिनों हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल के घोषित परीक्षा परिणाम में जिले के जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया , उन बच्चों का कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर सम्मान किया। उन्होंने सभी मेधावी विद्यार्थियों को प्रमााणपत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर बच्चों के पालक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे एल रघुवंशी जिला परियोजना समन्वयक श्री नीलेश रघुवंशी सहित स्कूलों के प्राचार्य मौजूद थे। कार्यक्रम में हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं में शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम वाले सरकारी स्कूलों आशापुर, आवल्या, खालवा, सुदरदेव, गूलरढाना , खेढी व रोशनी स्कूल के प्राचार्यों का सम्मान भी किया गया।
     जिन विद्यार्थियों का इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सम्मान किया उनमें हायर सेकेण्डरी की राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में खण्डवा के विद्यार्थी  शासकीय बालक उ.मा.वि. हरसूद के विद्यार्थी श्री संस्कार शुक्ला , सेंट जोंस स्कूल के छात्र रोहन दुगाया ,स्कॉलर डेन स्कूल के छात्र श्री राघव मित्तल , छात्रा महक पुत्री राजेश , सेंट स्टिफन स्कूल छनेरा के छात्र अभिषेक मीणा , इसी स्कूल के प्रखर राठौर , सरस्वती उ.मा.वि. खण्डवा की छात्रा महक अवतानी ,सेंट स्टिफन हाई स्कूल की छात्रा कु. निसर्ग धेरे ,जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में कला संकाय में शासकीय उर्दू हाई स्कूल परदेशीपुरा की विद्यार्थी श्री सिद्रा सिद्दिकी , मेहजबी , उत्कृष्ट उ.मा.वि. खण्डवा की छात्रा साक्षी राठौर ,सेंट जोंस स्कूल के आकाश मालवीय , उत्कृष्ट उ.मा.वि. के अंकित साल्वे , सेंट जोंस स्कूल की प्रांची तंवर , अभिनव पब्लिक स्कूल हरसूद की अनुष्का ,कृषि संकाय में शासकीय हाई स्कूल गांधवा की छात्रा वंशिका, गृह विज्ञान संकाय में उर्दू हाई स्कूल खण्डवा की छात्रा आयशा शामिल हैं।
      इसके अलावा कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने हाई स्कूल परीक्षाओं की जिला स्तरीय प्रावीण्य सूची में सरस्वती शिशु मंदिर वैकुण्ठ नगर के छात्र आदित्य कपिल , सेंट स्टिफन स्कूल छनेरा की छात्रा अदिति जैन , अभिनव पब्लिक स्कूल की छात्रा सलोनी लोवंशी व अभिषेक कुमरावत तथा खालवा के शासकीय हाईस्कूल के विद्यार्थी अमन , दिव्यांग वर्ग में मेरिट में स्थान पाने वाले श्री अरुण बलिराम और योगेश जादम का भी सम्मान इस अवसर पर किया गया। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सभी  बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिये मन लगाकर पढने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment