AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 May 2019

नवोदय विद्यालय में खण्डवा जिले के सरकारी स्कूलों के 21 विद्यार्थी चयनित

नवोदय विद्यालय में खण्डवा जिले के सरकारी स्कूलों के 21 विद्यार्थी चयनित
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने चयनित विद्यार्थियों व उनके पालकों को दी बधाई

खण्डवा 31 मई, 2019 - गत वर्ष तक सरकारी स्कूलों के नाममात्र के कुछ बच्चे ही नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित हो पाते थे। गत 1 वर्ष में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले के विशेष प्रयास के कारण इस वर्ष जिले के सरकारी स्कूलों के कुल 21 बच्चे नवोदय विद्यालय पंधाना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए चयनित हुए है। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इन सभी बच्चों एवं उनके पालकों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है। जिला शिक्षा केन्द्र खण्डवा के जिला परियोजना समन्वयक श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि गत 1 वर्ष से कलेक्टर श्री गढ़पाले के निर्देश पर सरकारी स्कूलों में नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए बच्चों को विशेष कोचिंग दी जा रही थी, जिसके परिणाम स्वरूप यह उल्लेखनीय परिणाम सामने आये है। उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयनित हुए है, उनमें हरसूद विकासखण्ड के ग्राम चारखेड़ा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय श्री बंटी, खालवा विकासखण्ड के ग्राम पटाजन के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की आयुषी मिश्रा व दिव्यांशी जैन, मामाढोह के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के योगेश, मेढ़ापानी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के विक्रम, गोलखेडा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के नीलेश कास्डे चयनित हुए है। 
चयनित विद्यार्थियों में पुनासा विकासखण्ड के ग्राम सेलानी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुमित, करोली के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की अनिता, दांग के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के रूपेश ठाकरे, खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम टिटियाजोशी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की ममता, दगडिया के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के विशाल, छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम टेमीकला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की अर्चिता व खजूरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के दिकपाल चौहान, पंधाना विकासखण्ड के ग्राम आरूद के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के करण, जामला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के संदीप मण्डलोई, नानखेडा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के हेमंत प्रजापति, मकरला के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के कृष्णपाल, गरणगांव के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की अमरीन खान, किल्लौद विकासखण्ड के ग्राम मलयापुर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के सावन, पामाखेडी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के रोशन व नादिया रैयत के शासकीय प्राथमिक विद्यालय की कुमारी साक्षी का चयन नवोदय विद्यालय पंधाना की कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हुआ है। 

No comments:

Post a Comment