AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 30 May 2019

पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

खण्डवा 30 मई, 2019 - पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है तथा तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। अपीलीय अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने को नियुक्त किया गया है। जारी आदेश अनुसार खण्डवा व छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए श्री संजीव पाण्डे को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। जबकि पंधाना क्षेत्र के लिए श्रीमती अनुभा जैन एसडीएम पंधाना, पुनासा क्षेत्र के लिए डॉ. ममता खेड़े तथा हरसूद किल्लोद व खालवा विकासखण्ड के लिए श्री पार्थ जायसवाल एसडीएम हरसूद को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। खण्डवा जनपद पंचायत क्षेत्र की सभी पंचायतों के लिए श्री प्रताप अगास्या तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह पंधाना क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्रीमती राधा महंत, पुनासा क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्रीमती सीमा कनेश, छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए नायब तहसीलदार श्री रामलाल पगारे, हरसूद क्षेत्र के लिए तहसीलदार श्रीमती स्वाति मिश्रा, किल्लौद क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री सहदेव मौरे तथा खालवा क्षेत्र की पंचायतों के लिए नायब तहसीलदार खालवा श्री एस.आर. गोलकर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment