AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 21 May 2019

मतगणना स्थल पर वाहन, हेलमेट व मोबाइल रखने के लिए स्थान निर्धारित

मतगणना स्थल पर वाहन, हेलमेट व मोबाइल रखने के लिए स्थान निर्धारित

खण्डवा 21 मई, 2019 -  लोकसभा निर्वाचन के लिए मतगणना जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में 23 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल पर हेलमेट, वाहन , मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अतः इन्हें रखने के लिए अलग स्थान निर्धारित किया गया है तथा इसके लिए अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि मतगणना स्थल आने वाले अभ्यार्थियों व राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों, अधिकारी कर्मचारियों को वाहन व हेलमेट सुरक्षित रखने की व्यवस्था आईटीआई खण्डवा के परिसर में की गई है। इसके लिए प्राचार्य आईटीआई को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जबकि मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को महिला आईटीआई कॉलेज खण्डवा के प्राचार्य कक्ष में सुरक्षित रखने के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए प्राचार्य महिला आईटीआई को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment