AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 May 2019

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण





खण्डवा 18 मई, 2019 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने मतदान से एक दिवस पूर्व दौरा कर पंधाना, मांधाता व खण्डवा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लगभग 1 दर्जन मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कांकरिया, मोकलगांव, पलासी, देशगांव, छैगांवमाखन, चिचगोहन, कालमूखी, रेवाड़ा, राजपुरा के एक दर्जन से अधिक मतदान केन्द्रों को देखा तथा वहां तैनात पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों से मतदान की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने भ्रमण के दौरान पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों से कहा कि रविवार सुबह जल्दी उठकर प्रातः 6 बजे से मॉकपोल व प्रातः 7 बजे से मतदान आवश्यक रूप से प्रारंभ करा दें तथा कोशिश करें कि शीघ्रता से मतदान हो और मतदाताओं को लाइन में न लगना पड़े। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा, पंधाना व पुनासा तहसील कार्यालय जाकर वहां के तहसील स्तरीय नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा कम्यूनिकेशन टीम में तैनात कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें निर्देश दिए कि मतदान के दिन पूरी तरह सजग रहकर प्राप्त हर संदेश को संबंधित अधिकारी तक तत्काल पहुचाएं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी मतदान केन्द्रों पर कूलर की व्यवस्था देखीं। उन्होंने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केन्द्रों के बाहर आकर्षक रंगोली बना रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से कहा कि मतदान केन्द्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी ग्रामों में पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि मतदान दलों के भोजन व चाय नाश्ते की समय-समय पर व्यवस्था करें। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर झूलाघर, प्रतिक्षालय की व्यवस्था भी देखीं। उन्होंने मतदान केन्द्रों के बाहर धूप से बचाव के लिए टेंट लगाने के लिए पंचायत सचिवों को निर्देश दिए। उन्होंने मतदान अधिकारियों से कहा कि मतदान के समय एक साथ खाना खाने न बैठे, बल्कि एक-एक करके खाना खा लें ताकि मतदान प्रभावित न हो।

No comments:

Post a Comment