AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 19 May 2019

बुढ़ापे और विकलांगता के बावजूद छीतू, सखाराम व सुन्दरबाई ने किया मतदान

बुढ़ापे और विकलांगता के बावजूद छीतू, सखाराम व सुन्दरबाई ने किया मतदान
वृद्धजनों व दिव्यांगों का हुआ स्वागत, दिव्यांगों ने की व्यवस्थाओं की सराहना





खण्डवा 19 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए रविवार सुबह 7 बजे से जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रारंभ हो गया था। इस दौरान वृद्धजनों व दिव्यांग मतदाताओं ने बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के सिंगोट मतदान केन्द्र में 97 वर्षीय छीतू मंसूरी ने मतदान किया। मतदान से पूर्व छीतू मंसूरी सुबह से सोच रहा था कि कैसे वह मतदान केन्द्र तक पहुंचेगा, तभी अचानक गांव का बीएलओ घर आया और बोला कि वृद्धजनों के लिए मतदान केन्द्र तक जाने हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था भी है, तो छीतू खुशी खुशी तैयार हो गया और मतदान केन्द्र पहुंचा तो यह जानकर उसे और खुशी हुई कि बिना लाइन में लगे उसे मतदान करने का अवसर मिल गया। मतदान से पूर्व गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने छीतू का तिलक लगाकर स्वागत किया। 
इसी तरह ग्राम इटावा रैयत में 68 वर्षीय बहुविकलांग श्री सखाराम भी मतदान में किसी से पीछे नही रहे। मतदान केन्द्र पर उनका तिलक लगाकर स्वागत गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लता नायक ने किया। ग्राम गुड़ी में स्थिति मतदान केन्द्र पर बुजुर्ग महिला 90 वर्षीय श्रीमती सुन्दरबाई ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। ग्राम पंचायत बलवाड़ा में दो दूल्हों ने भी मतदान किया। जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले के निर्देश पर मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित व प्रेरित करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आकर्षक रंगोली तैयार की गई थी। सभी मतदान केन्द्रों के आसपास महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा झूलाघर स्थापित किए गए , जिनमें मतदाताओं के साथ आने वाले बच्चों के देखरेख व मनोरंजन की व्यवस्था की गई। इन झूलाघरों से उन महिला मतदाताओं को काफी राहत मिली जिनके साथ बच्चे मतदान केन्द्र तक आए थे। इसके अलावा सभी मतदान केन्द्रों पर पीने के लिए ठण्डे पानी तथा ठण्डी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई। साथ ही सभी मतदान केन्द्रों के बाहर टेंट लगाकर मतदाताओं को धूप से बचाने की व्यवस्था भी की गई।

No comments:

Post a Comment