AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 May 2019

मतदान केन्द्रों पर 1693 वर्दीधारी तथा 1282 विशेष पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात

मतदान केन्द्रों पर 1693 वर्दीधारी तथा 1282 विशेष पुलिस अधिकारी रहेंगे तैनात

खण्डवा 18 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां जिले में की जा रही है। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मतदाता को प्रभावित न कर सके इसके लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे है। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर तो पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। साथ ही पुलिस के उड़नदस्ते भी मतदान पर नजर रखेंगे। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत  केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 4 कम्पनी व एसएएफ की 2 कम्पनी के साथ-साथ जिला पुलिस बल द्वारा जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु कुल 1693 का वर्दीधारी बल तथा 1282 एसपीओ का बल लगाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले मंे केश, शराब, अवैध आर्म्स एवं अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु 13 एफएसटी एवं 13 एसएसटी द्वारा प्रभावी चेकिंग की जा रही है। तीनों विधानसभा क्षेत्र मांधाता, खण्डवा व पंधाना के कुल 89 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग, 89 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा 23 मतदान केन्द्रों पर वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 7 क्षेत्रों को नेटवर्क विहीन शेडो एरिया के रूप में चिन्हित किया गया है। इन क्षेत्रों में रनर्स की नियुक्ति कर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जायेगा। लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मतदान की जानकारी संकलित करने के उद्देश्य से तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 83 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है, जिनमें पंधाना क्षेत्र के लिए 26 सेक्टर अधिकारी , मांधाता क्षेत्र के लिए 28 सेक्टर अधिकारी तथा खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 29 सेक्टर अधिकारी शामिल है।

No comments:

Post a Comment