AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 May 2019

‘‘आओ बाघ बनाएं, मिलकर बाघ बचाएं‘‘ कार्यक्रम में भागीदारी करें

‘‘आओ बाघ बनाएं, मिलकर बाघ बचाएं‘‘ कार्यक्रम में भागीदारी करें
खण्डवा कलेक्ट्रेट व स्टेडियम में कार्यक्रम आज

खण्डवा 31 मई, 2019 - मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी के द्वारा आगामी अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 29 जुलाई के अवसर पर बांघ संरक्षण के प्रति जारूकता हेतु कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इनमंे से एक कार्यक्रम ‘‘आओ बाघ बनाएं, मिलकर बाघ बचाएं‘‘ है। वनमण्डलाधिकारी श्री संजीव झा ने बताया कि संपूर्ण विश्व में मध्यप्रदेश की पहचान बाघों के प्रदेश के रूप में है। विगत वर्षो में मध्य प्रदेश मंे ंनिवास करने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने प्रदेश के वनों एवं वन्यप्राणी धरोहर को संरक्षित करने में सतत् रूप से अपना प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष योगदान दिया है। जनसहयोग और शासन में प्रयासों का परिणाम है कि संपूर्ण प्रदेश मे वन्यप्राणियों और विशेषकर बाघो की संख्या में वृद्धि हो रही है। बाघ संरक्षण के महत्व और जन सहयोग से बाघ संरक्षण की दिशा में मध्य प्रदेश के प्रयासों से संपूर्ण दुनिया को अवगत कराने की दृष्टि से आगामी 29 जुलाई को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर एक वृद्ध बाघ कलाकृति का निर्माण मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा किया जा रहा है। 
वनमण्डलाधिकारी श्री संजीव झा ने बताया कि लगभग 7 मीटर ग् 11 मीटर आकर की इस बाघ कलाकृति को 96 अलग-अलग टुकड़ों में प्रदेश के विभिन्न नगरों व ग्रामों में जन सहयोग से छाप लगाकर रंगा जाएगा। लगभग 50000 से ज्यादा व्यक्तियों के सहयोग से बनने वाली इस बाघ कलाकृति जो अपने भीतर हजारों वन्यप्राणियों की छाप समाहित किये हुए होगी, वह बाघ के एक वन्यप्राणी के रूप में महत्व तथा वन्यप्राणी संरक्षण में मध्य प्रदेश के नागरिकांे के सतत् योगदान का उत्कृष्ट प्रतीक होगा। इस बाघ कलाकृति अनावरण 29 जुलाई को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश टाइगर फांउडेशन सोसायटी के स्वयंसेवी 1 जून 2019 को खण्डवा में आम जनता से अनुरोध कर उनसे बाघ कलाकृति में छाप देने हेतु अनुरोध करेगे। उक्त हेतु वे केनवास, रंग, बैनर आदि स्वयं के साथ लेकर आएंगे। यह कार्यक्रम 1 जून को खण्डवा कलेक्टरेट परिसर एवं गुरू गोविन्द सिह स्टेडियम ग्राउण्ड खण्डवा में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment