AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 18 May 2019

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दल रवाना, आज होगा मतदान

लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दल रवाना, आज होगा मतदान


खण्डवा 18 मई, 2019 - लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के पंधाना, मांधाता व खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 19 मई को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित डाइट परिसर से शनिवार सुबह मतदान दल रवाना हुए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशेष गढ़पाले ने मतदान दलों की सुविधा के लिए डाइट-बी.एड कॉलेज परिसर में व्यवस्थित काउन्टर्स बनवाकर व्यवस्था की थी। सभी मतदान दलों को उनके निर्धारित स्थान पर ही ईव्हीएम, वीवीपैट व अन्य मतदान सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही सभी मतदान दलों के लिए ठण्डा पेयजल तथा चाय नाश्ते की बेहतर व्यवस्था भी की गई। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक श्री गंडम चन्द्रुडु, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार, सभी एसडीएम भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले व प्रेक्षक श्री चन्द्रुडु ने मतदान दलों को ले जाने वाली पहली बस को अपने समक्ष रवाना किया। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस दौरान तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग मैदान में बनाए गए सेक्टर्स में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मतदान दलों को संक्षिप्त प्रशिक्षण देकर रवाना किया। उन्होंने मतदान दलों से कहा कि वे निडर होकर स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से मतदान सम्पन्न कराएं। उन्होंने मतदान दलों को समझाया कि वीवीपैट मशीन को तेज धूप व तेज प्रकाश से बचाकर रखे तथा कोई भी समस्या आने पर अपने क्षेत्र के सेक्टर अधिकारी को तुरंत अवगत करायें। मतदान के दिन मतदान केन्द्रों पर आने वाले निःशक्त व वृद्ध मतदाताओं को बिना लाइन में लगे मतदान की सुविधा दिलायें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि मतदान से पूर्व मॉकपोल अभ्यार्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में अवश्य करायें तथा मॉकपोल पश्चात ईव्हीएम से क्लियर बटन अवश्य दबाएं, उसके बाद ही मतदान शुरू करायें तथा शाम को मतदान पश्चात क्लोज बटन अवश्य दबाएं। 

No comments:

Post a Comment