AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 May 2019

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यो से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 29 मई, 2019 - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूह गठित कर उन्हें स्वरोजगार स्थापना के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जाये तथा उन्हें शहद उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण, राज मिस्त्री प्रशिक्षण, रेशम उत्पादन, लाख उत्पादन, मशरूम उत्पादन, कड़कनाथ पालन जैसे कार्यो से जोड़ा जाये। यह निर्देश कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत आटा चक्की, किराने की दुकान जैसे व्यक्तिगत कार्यो को प्रोत्साहित न किया जाये, बल्कि मुर्गी पालन, कड़कनाथ पालन, रेशम उत्पादन, मशरूम उत्पादन जैसे सामुदायिक कार्यो के लिए ग्रामीणों को मदद व प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने बैठक में पूरी तैयारी से न आने तथा कार्यो में पर्याप्त प्रगति प्रदर्शित न होने पर ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक श्री परस्ते का एक दिवस का वेतन काटने तथा खालवा के विकासखण्ड समन्वयक को पद से पृथक करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए भी कहा।

No comments:

Post a Comment