AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 May 2019

गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन, अब 12 जून तक जमा होंगे

शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत 
गरीब बच्चों के निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन, अब 12 जून तक जमा होंगे

खण्डवा 29 मई, 2019 - शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों के मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में प्रवेश हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मई थी, जिसे राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा बढ़ाकर 12 जून कर दी गई है। कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने बताया कि गरीब वर्ग के बच्चे अपने आसपास के निजी स्कूलों में  कक्षा 1 में प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार पालकों द्वारा अपने बच्चों के ऑनलाइन आवेदन करने व त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 12 जून है। आवेदकों द्वारा विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र में उपस्थित होकर जाति प्रमाण, गरीबी रेखा संबंधी राशन कार्ड, एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेजों का सत्यापन कराने तथा आवेदन की पावती व सत्यापन प्रपत्र डाउनलोड करने की तिथि 13 जून निर्धारित की गई है। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बताया कि आवेदन करने में कोई समस्या आए तो इसके निराकरण के लिए जिला स्तर पर एपीसी श्री मोहम्मद मकसूद शेख से उनके दूरभाष क्रमांक 9407463720 पर तथा डाटा एन्ट्री आपरेटर पंकज कनबेड़े 9977867509 पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदन करने में कोई समस्या आए तो विकासखण्ड स्तर पर भी बलड़ी विकासखण्ड के लिए श्री एस.के. भेसारे से 9617546505 से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह छैगांवमाखन विकासखण्ड के लिए श्रीमती बसंती नीरज से मोबाइल नम्बर 9340087581 पर, हरसूद विकासखण्ड के लिए श्री ममतेश वर्मा से मोबाइल नम्बर 9977999795, खालवा विकासखण्ड के लिए श्री महेश खेड़े से मोबाइल नम्बर 9754708417 पर, खण्डवा विकासखण्ड के लिए श्री हेमदंत डोंगरे से मोबाइल नम्बर 7999647937 पर, पंधाना विकासखण्ड के लिए श्री विनय पोदार से मोबाइल नम्बर 9424505557 पर तथा पुनासा विकासखण्ड के लिए श्री गुलाब चंद बिरला से मोबाइल नम्बर 9926703693 पर सम्पर्क किया जा सकता है।  

No comments:

Post a Comment