AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 May 2019

चयनित खिलाडि़यों को प्रशिक्षण किट प्रदान की कलेक्टर श्री गढ़पाले ने

चयनित खिलाडि़यों को प्रशिक्षण किट प्रदान की कलेक्टर श्री गढ़पाले ने 



खण्डवा 31 मई, 2019 - भारतीय खेल प्राधिकरण ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र खंडवा में शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित हॉल में राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडि़यो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले उपस्थित हुए। कार्यक्रम में जिला खेल अधिकारी सुश्री रीना चौहान भी मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर राव ने किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर प्राधिकरण की ओर से 6 जून से 10 जून तक आईजी स्टेडियम न्यू दिल्ली में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर साई कोरियन एम्बेसेडर कप 2019 के लिए चयनित खिलाडि़यों को प्रशिक्षण किट वितरित करके उनका उत्साहवर्धन किया है। जिन 10 बच्चो को यह किट वितरित की गई , उनमें देविका चौहान, हंसा चौहान , भावना रोतेला, सोनम राजपूत, आदित्य मसानी, मोहित यादव, यश साडिके, गौरव सिंह तोमर, कुणाल चौहान, पुष्पक महाजन, आदि शामिल है। प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर राव ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर साई कोरियन एम्बेसेडर कप 2019 में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को एक माह का प्रशिक्षण कोरियन प्रशिक्षकों द्वारा साउथ कोरिया में दिया जायेगा। 
प्राधिकरण के प्रशिक्षक श्री सोमेश्वर राव ने इस अवसर पर प्राधिकरण द्वारा संचालित कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा पीडब्ल्यूडी कॉलोनी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में असुविधाओं के बारे में कलेक्टर श्री गढ़पाले को अवगत कराया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इन असुविधाओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खेल एवं युवा कल्याण द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाडि़यों को भी इस अवसर पर प्रशिक्षण किट का वितरण किया। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खिलाडि़यों व उनके पालकों को शुभकामनाएं दी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के ग्राउण्ड टेनिस कोच आमिन अहमद एवं एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर श्री मनोज कुमार गोलाइत एवं सारे खिलाडि़यों के पालकगण उपस्थित रहे है। 

No comments:

Post a Comment