AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 21 September 2018

गणेषोत्सव व ताजियों के पांडालों में की जा रही है मतदान की अपील

गणेषोत्सव व ताजियों के पांडालों में की जा रही है मतदान की अपील

खण्डवा 21 सितम्बर, 2018 - प्रदेष में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा निर्वाचन के दौरान नागरिकांे से मतदान की अपील जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले की सभी तहसीलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गणेष उत्सव के दौरान विभिन्न पाण्डालों में मतदाता जागरूकता संबंधी फ्लेक्स व बेनर लगाए गए तथा वीवीपैट मषीन का प्रदर्षन किया गया। इसी क्रम में गोल्डन ग्रुप गणेश मंडल रामेश्वर वार्ड में रात्रि आरती के पश्चात स्वच्छता सेवा अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ श्री रितेश कपूर एवं श्री नवनीत अग्रवाल द्वारा दिलाई गई। इसके साथ ही मतदाता जागरूकता के तहत मतदाता शपथ मोहमद शाहीन प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिलाई गई। 
इसके अलावा मोहर्रम पर्व पर मुस्लिम धर्मावलम्बियों द्वारा तैयार ताजियों के पाण्डालों में भी नागरिकों से मतदान की अपील की जा रही है। खण्डवा शहर के खारा कुंआ क्षेत्र के ताजिया संचालक श्री इमरान कुरेशी द्वारा मतदाता जागरूकता सम्बन्धी फ्लेक्स लगाया गया, उन्होंने सभी से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है तथा कहा है कि इससे देष का लोकतंत्र तो मजबूत होगा ही तथा लोकतंत्र की मजबूती से सशक्त भारत का निर्माण भी होगा। श्री कुरेषी अपने पंडाल में ताजियों की जियारत करने आने वाले जायरीन को भी रोककर आने वाले लोकतंत्र के महाकुम्भ में अपना योगदान देते हुए मतदान करने की अपील कर रहे है।

No comments:

Post a Comment