AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 September 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पाॅलिटेक्निक काॅलेज संचालक मण्डल की बैठक ली

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पाॅलिटेक्निक काॅलेज संचालक मण्डल की बैठक ली

खण्डवा 27 सितम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में सोमवार को महात्मा ज्योतिराव फुले शासकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज खण्डवा में संचालक मण्डल की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आर.जी.पी.वी. प्रतिनिधि के रूप में श्री आर.एस. लौवंषी प्राचार्य, इटारसी एवं तकनीकी षिक्षा संचालक प्रतिनिधि श्री आर.एस. सिसौदिया, प्राचार्य हरसूद चेम्बर आॅफ काॅमर्स अध्यक्ष श्री गुरमीत सिंह उबेजा एवं पालक प्रतिनिधि मौजूद थे। स्वषासी समिति के सचिव, संस्था प्राचार्य श्री सी.जी. ढबू द्वारा प्रस्तुत शैक्षणिक परिषद, वित्त समिति एवं संचालक मण्डल के समस्त प्रस्ताव सर्व सम्मति से अनुमोदित हुए। प्राचार्य श्री सी.जी. ढबू ने बैठक में बताया कि वर्तमान में पाॅलिटेक्निक भवन में 3 सौलर सिस्टम लगे हुए है, नए हाॅस्टल के लिए एक अतिरिक्त सौलर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव उन्होंने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि काॅलेज में बायोमेट्रिक मषीन के माध्यम से ही अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाती है। उन्होंने बताया कि छात्रों से गतिविधि शुल्क के रूप में 100 रू. लिए जाते है इसे बढ़ाकर 200 रू. रखने का प्रस्ताव रखा। साथ ही प्राचार्य श्री ढबू से टाॅयलेट की साफ सफाई के लिए आॅउटसोर्सिंग से करने की मांग की। 

No comments:

Post a Comment