AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 28 September 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने किया खालवा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का दौरा

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने किया खालवा क्षेत्र के दूरस्थ ग्रामों का दौरा


खण्डवा 28 सितम्बर, 2018 - स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने गुरूवार को खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम दिदम्दा, गुलाई माल, चाकरा, बकार्जुन, धामनियां, सेंधवाल आदि ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने ग्राम गुलाई माल में आदिवासी ग्रामीणों के खेत में जाकर मक्के की फसल का जायजा लिया। ग्रामीणों ने मक्के की फसल में फलन न होने की षिकायत की जिसपर उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच कराने के निर्देष दिए। इस दौरान खण्डवा की पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, जनपद सीईओ श्री सुरेष टेमने के अलावा, तहसीलदार, वन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। 
स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम सुंदरदेव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 9.55 करोड़ रू. लागत की 15 कि.मी. लम्बी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। उन्होंने ग्राम गुलाई माल में विद्यार्थियों को साईकिलें तथा लैपटाॅप वितरित किए। उन्होंने ग्राम गुलाई माल व दिदम्दा में लगभग 50-50 लाख रू. लागत से हाट बाजार निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने ग्राम ढोलगांव में ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देष भी दिए।

No comments:

Post a Comment