AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 September 2018

विधानसभा निर्वाचन के लिए स्थैतिक निगरानी दल में आंषिक संषोधन

विधानसभा निर्वाचन के लिए स्थैतिक निगरानी दल में आंषिक संषोधन

खण्डवा 26 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढपाले ने बताया कि स्थैतिक निगरानी दल मुख्य मार्गो तथा जिले एवं राज्य की सीमाओं पर चेक पोस्ट बनायेंगी और अपने क्षेत्र में अवैध शराब एवं संदेहास्पद वस्तुओं इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी और सभी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करेंगी जिसकी डी.वी.डी. संबंधित लेखा दल को उपलब्ध करायेंगी। यह टीम निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान की समाप्ति तक कार्य करेंगी। 
पूर्व में जारी आदेष में आंषिक संषोधन किया गया है। जारी आदेष में हरसूद विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित दल में वनक्षेत्रपाल खालवा श्री कुलदीप राजोदिया के स्थान पर उप वनक्षेत्रपाल श्री पन्नालाल मालवीय एवं वनक्षेत्रपाल श्री ओमप्रकाष मरकाम के स्थान पर उप वनक्षेत्रपाल श्री भगवान सिंह पाचोरे करेंगे। इसी प्रकार खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित दल में वनक्षेत्रपाल खण्डवा श्री किषोर दषोरे के स्थान पर उप वनक्षेत्रपाल श्री विनोद रायकवार रहेंगे। जब कि पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित दल में वनक्षेत्रपाल श्री अजय सागर के स्थान पर उप वनक्षेत्रपाल श्री विजय सोनी रहेंगे।

No comments:

Post a Comment