AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 September 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने छैगांवमाखन क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा की

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने छैगांवमाखन क्षेत्र के विकास कार्यो की समीक्षा की

खण्डवा 22 सितम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छैगांवमाखन विकासखण्ड के पंचायत सचिवों, उपयंत्रियों, ग्राम रोजगार सहायको की बैठक लेकर विकासखण्ड में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिवों व सभी उपयंत्रियों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित शासकीय निर्माण कार्यो को निर्धारित गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि जो पंचायत सचिव या सरपंच राषि आहरण करने के बावजूद निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित रखे हुए है तथा पूर्ण नही करा रहे है उनके विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। बैठक में उन्होंने कांकरिया पंचायत में शांतिधाम में टीन शेड निर्माण कार्य लम्बे समय से अधूरा होने पर वहां के पंचायत सचिव की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में सभी पंचायत सचिव अपने अपने क्षेत्र के निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति का रंगीन फोटो साथ लेकर आयें। बैठक में उन्होंने सामुदायिक भवन सिर्रा के निर्माण में लापरवाही बरतनें पर उपयंत्री की एक वेतन वृद्धि तथा पंचायत सचिव की दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देष दिए तथा इस निर्माण कार्य के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होने तक दोनों का वेतन रोकने के निर्देष भी दिए। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम मलगांव में परफोर्मेंष ग्रांट योजना के तहत स्वीकृत 1 लाख रू. की राषि से चबूतरा निर्माण कार्य को लम्बे समय से अपूर्ण रखने पर उपयंत्री तथा सहायक यंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत भीलखेड़ी व सिरसौद के सचिव द्वारा निर्माण कार्य में रूचि न लेने पर उनकी दो-दो वेतन वृद्धि रोकने तथा ग्राम रोजगार सहायक के विरूद्ध भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। रोजगार गांरटी योजना की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि इस योजना के तहत मस्टर रोल में जीरो अटेंडेस होने पर संबंधित पंचायत सचिव की वेतन वृद्धि रोकी जाये तथा ग्राम रोजगार सहायक को पद से पृथक करने की कार्यवाही प्रारंभ की जाये। 

No comments:

Post a Comment