AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 22 September 2018

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का दूसरे वर्ष लाभ लेने के लिए करें आवेदन

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का दूसरे वर्ष लाभ लेने के लिए करें आवेदन

खण्डवा 22 सितम्बर, 2018 -  मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना में जिन विद्यार्थियों ने सत्र 2017-18 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेकर लाभ प्राप्त किया है, वे अपने पुराने लॉगिन आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर उपलब्ध रिन्यू विकल्प में जाकर द्वितीय वर्ष के लिए आवेदन कर सकते हैं। संचालक तकनीकी शिक्षा भोपाल ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ प्रथम वर्ष की अंकसूची, द्वितीय वर्ष की प्रवेश पर्ची और द्वितीय वर्ष की फीस का विवरण या रसीद को अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा। मध्यप्रदेश स्थित सभी संस्थानों में प्रथम वर्ष में सत्यापन एवं अग्रेषण के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के अनुसार ही इस वर्ष की कार्यवाही की जानी है। मध्यप्रदेश के बाहर स्थित लाभार्थियों के आवदेन-पत्र को ऑनलाइन सत्यापन करने के साथ ही आवेदन-पत्र और जरूरी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी तथा सत्यापन स्लिप संचालनालय तकनीकी शिक्षा को भेजना होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी योजना के पोर्टल पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment