AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 20 September 2018

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम झिंझरी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने ग्राम झिंझरी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी

खण्डवा 20 सितम्बर, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा विभाग के मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने खालवा विकासखण्ड के ग्राम झिंझरी में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देष्य से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के माध्यम से स्वरोजगार दिलाने के लिए कहा। इस दौरान पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। मंत्री डाॅ. शाह ने इस अवसर पर कहा कि आदिवासी महिलाओं को मुर्गी पालन, बकरी पालन, लाख उत्पादन जैसे परम्परागत व्यवसायों से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए ग्राम झिंझरी के आदिवासी महिलाओं को जरूरी प्रषिक्षण दिलाने के लिए भी कहा। 
मंत्री डाॅ. शाह ने कलेक्टर श्री गढ़पाले के साथ झिंझरी के आदिवासी छात्रावास का औचक निरीक्षण भी किया तथा वहां उपस्थित विद्यार्थियों से चर्चा कर उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान छात्रावास के वाटर प्यूरीफायर को सुधरवाने के निर्देष भी उन्होंने दिए। मंत्री डाॅ. शाह ने गांव के पेयजल स्त्रोत के रूप में उपयोग आ रहे कूप के शुद्धिकरण व गहरीकरण के लिए भी जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व पंचायत सचिव को निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि गांव में पदस्थ कर्मचारियों की बैठक ग्रामीणों के साथ इस कूप के पास ही हर माह की जाये, ताकि पेयजल कूप की देखरेख होती रहे। इसी तरह की बैठक उन्होंने अन्य गांवों में भी पेयजल के मुख्य स्त्रोत के आसपास करने की सलाह स्थानीय अधिकारियों को दी। मंत्री डाॅ. शाह ने झिंझरी की स्वास्थ्य कार्यकर्ता से उप स्वास्थ्य केन्द्र व प्रसव केन्द्र की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीण जाजूलाल ने मंत्री डाॅ. शाह को बताया कि उसकी पत्नि तेंदूपत्ता संग्राहक थी, पिछले दिनों उसका निधन हो गया है, लेकिन अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है, जिस पर उन्होंने आगामी एक माह में जाजूलाल को सहायता दिलाने के निर्देष वन विभाग के अधिकारियों को दिए। 

No comments:

Post a Comment