AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 September 2018

आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखने हेतु उड़न दस्ते गठित

आचार संहिता उल्लंघन पर नजर रखने हेतु उड़न दस्ते गठित

खण्डवा 26 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए उड़नदस्ता टीम गठित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि यह उड़न दस्ते आदर्ष आचार संहिता तथा उसके उल्लघंन से संबंधित षिकायतों पर कार्य करेंगे तथा निर्वाचन की घोषणा की तारीख से लेकर मतदान की समाप्ति तक कार्य करेंगे। जारी आदेष में संषोधन करते हुए मांधाता क्षेत्र के लिए गठित उड़न दस्ते का नेतृत्व वनक्षेत्रपाल श्री गौरव नामदेव के स्थान पर वनपाल श्री हुकुमषंकर खाण्डे करेंगे। इसके प्रकार खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़न दस्ते का नेतृत्व वनसंरक्षण कार्य आयोजना खण्डवा के वनक्षेत्रपाल श्री सुनील सुल्या के स्थान पर उप वनक्षेत्रपाल श्री राजेष तिवारी एवं वनक्षेत्रपाल श्री हमेराज वट के स्थान पर उपवन क्षेत्रपाल श्री रामदास हल्दे करेंगे। जब कि पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित उड़न दस्ते का नेतृत्व वनमण्डल पंधाना के वनक्षेत्रपाल श्री हेमेन्द्र सिंह सोलंकी के स्थान पर उप वनक्षेत्रपाल श्री नाथुलाल मेहदा एवं वनक्षेत्रपाल श्री सुभाष साकल्ले के स्थान पर उप वनक्षेत्रपाल श्री शकील खान करेंगे। प्रत्येक दल के साथ 1-1 पुलिस अधिकारी, 3-3 पुलिस कर्मी तथा एक-एक वीडियोग्राफर शामिल रहेंगे।

No comments:

Post a Comment