AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 24 September 2018

स्वरोजगार योजनाओं में बैंकर्स, शत प्रतिषत लक्ष्य सितम्बर अंत तक हासिल करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

स्वरोजगार योजनाओं में बैंकर्स, शत प्रतिषत लक्ष्य सितम्बर अंत तक हासिल करें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 24 सितम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की बैठक में विभिन्न बैंको के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस माह के अंत तक विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत प्रतिषत उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रकरण स्वीकृत कर दें। उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उनके वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जायेगा। बैठक में सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे, जिला लीड बैंक प्रबंधक श्री सिन्हा सहित विभिन्न बैंकर्स मौजूद थे। 
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, आचार्य विद्यासागर योजना, हस्तषिल्प व हथकरघा विभाग की स्वरोजगार योजनाओं, माटीकला बोर्ड की स्वरोजगार योजनाओं व अन्त्यवसायी समिति की स्वरोजगार योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की तथा योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रगति न आने पर नाराजगी प्रकट की।

No comments:

Post a Comment