AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 September 2018

अधिकारी मुख्यालय पर रहें, अन्यथा होगी कार्यवाही - कलेक्टर श्री गढ़पाले

अधिकारी मुख्यालय पर रहें, अन्यथा होगी कार्यवाही - कलेक्टर श्री गढ़पाले 

खण्डवा 19 सितम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अपने मुख्यालय पर रहकर विधानसभा निर्वाचन तथा अपने विभागीय कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के मोबाइल नम्बर से उनकी लोकेषन ट्रेक की जायेगी तथा बिना अनुमति के मुख्यालय से बाहर रहने पर संबंधित के विरूद्ध अनुषासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में उन्होंने कहा कि प्रषिक्षणरत पटवारियों को फसल कटाई प्रयोग खेतों में ले जाकर कराये जायें। उन्होंने पाॅलिटेक्निक काॅलेज व मेडिकल काॅलेज के आसपास हो रहे अतिक्रमणों को हटाने के लिए नगर निगम आयुक्त को निर्देष दिए। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपस्थित सभी तहसीलदारों व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों में सम्पत्ति विरूपण संबंधी कार्यवाही अभी से करें। उन्होंने नगर निगम आयुक्त व सभी एसडीएम को अवैध काॅलोनियों के नियमितीकरण एवं अवैध कोलोनाइजर्स के विरूद्ध कार्यवाही के संबंध में भी निर्देष दिए। उन्होंने जिला षिक्षा अधिकारी को स्कूलों तथा स्कूल बसों में विद्यार्थियों की सुरक्षा संबंधी उपाय करने को कहा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि स्कूलों में दक्षता उन्नयन कार्य पर निगरानी रखने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, सभी अधिकारी अपने निर्धारित स्कूल का निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट समय-सीमा में भिजवाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को लोक सेवा एप डाउनलोड करने के लिए भी निर्देष दिए।

No comments:

Post a Comment