AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 27 September 2018

फरार अरोपी की सूचना देने पर, मिलेगा 5 हजार रू. का ईनाम

फरार अरोपी की सूचना देने पर, मिलेगा 5 हजार रू. का ईनाम

खण्डवा 27 सितम्बर, 2018 - पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र ने थाना खालवा में विभिन्न अपराधों के पंजीबद्ध प्रकरणों के आरोपी बसंत कुमार पिता उत्तम निवासी ढकोची पर 5 हजार रूपये का ईनाम देने की उद्घोषणा की है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जो इस फरार आरोपी को गिरफ्तार करायेगा या ऐसी सूचना देगा, जिससे यह आरोपी गिरफ्तार हो सके उसे यह पुरूस्कार दिया जायेगा। पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन ने बताया कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा। ईनाम देने के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक खण्डवा का रहेगा। आरोपी के संबंध में कोई भी व्यक्ति, पुलिस कन्ट्रोल रूम खण्डवा के दूरभाष क्रमांक 0733-2222690, पुलिस कन्ट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 7049101036, थाना प्रभारी खालवा के दूरभाष क्रमांक 07328-282721 तथा एसडीओपी हरसूद दूरभाष क्रमांक 07327-272440 पर सूचना दे सकता है। 

No comments:

Post a Comment