AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 26 September 2018

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 26 सितम्बर, 2018 - सभी राजस्व अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहना सुनिष्चित करें तथा अपने क्षेत्र का अधिकाधिक दौरा करें। राजस्व विभाग संबंधी लंबित आवेदनों का निराकरण समय सीमा में किया जाये, इन आवेदनों के निराकरण के लिए जिले की सभी तहसीलों में राजस्व समस्या निवारण षिविर आयोजित किए जा रहे हंै। इन षिविरों की तारीख व स्थान का पहले से प्रचार प्रसार किया जाये ताकि ग्रामीणों को उनकी जानकारी रहे और अधिक से अधिक लोगों के आवेदनों का निराकरण इन षिविरों में हो सके। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सभी एसडीएम व अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में सभी एसडीएम व तहसीलदारों को अपने क्षेत्र का अधिक से अधिक दौरा कर अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करते रहने तथा अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर योजनाओं प्रगति की नियमित समीक्षा करने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने गत वर्षो में मृत व्यक्तियों के लंबित फौती नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के लिए कहा तथा सभी राजस्व अधिकारियों को आरसीएमएस साॅफ्टवेयर का अधिकतम उपयोग करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी अतिक्रमण जब प्रारंभ हो तभी उसे रोक दिया जाये तो बेहतर होगा। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोटवारों के रिक्त पदों को तत्काल भरवाएं जायें।

No comments:

Post a Comment