AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 19 September 2018

सभी स्वीकृत पेयजल योजनाओं का कार्य इस माह के अंत तक प्रारंभ करें

सभी स्वीकृत पेयजल योजनाओं का कार्य इस माह के अंत तक प्रारंभ करें

 कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में दिए निर्देष

खण्डवा 19 सितम्बर, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी सुनिष्चित करंे कि आचार संहिता लागू होने से पूर्व स्वीकृत सभी पेयजल योजना के निर्माण कार्य इस माह के अंत तक प्रारंभ हो जायें, क्योंकि आदर्ष आचारण संहिता लागू हो जाने के बाद नए निर्माण कार्य प्रारंभ नही हो सकेंगे। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट में आयोजित पेयजल योजनाओं की समीक्षा बैठक कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दिए। बैठक में विभाग के सभी एसडीओ व उपयंत्री भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में कहा कि राषि उपलब्ध होने के बावजूद जिन पंचायतों में पेयजल योजनाओं संबंधी जो कार्य प्रारंभ नहीं हुए है उनके सचिव व सरपंचों के विरूद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करें। उन्होंने ग्राम कोहदड़ में पेयजल योजना के निर्माण कार्य में अनियमितता की षिकायत पर संबंधित ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देष दिए। बैठक में बताया गया कि जिले में मुख्यमंत्री नलजल योजना के तहत 28 पेयजल योजना स्वीकृत है, जिनमें से 24 में कार्य प्रारंभ हो गया है तथा अगले माह तक 10 योजनाएं पूर्ण हो जायेगी। 

No comments:

Post a Comment