AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 27 December 2020

लॉकडाउन से चौपट हुए धंधे को स्वनिधि योजना की मदद से फिर शुरू किया

 खुशियों की दास्ताँ

लॉकडाउन से चौपट हुए धंधे को स्वनिधि योजना की मदद से फिर शुरू किया

खण्डवा 27 दिसम्बर, 2020 - कोरोना संक्रमण के कारण लगातार 3-4 माह के लॉकडाउन से छोटे व्यवसाइयों के धंधे लगभग बंद हो गए। विशेषकर रोज कमाने व रोज खाने वाले परिवारों के सामने तो लॉकडाउन के दौरान आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया था, अतः घर में जो पुरानी बचत थी वह परिवार के संचालन पर खर्च हो गई। लॉकडाउन हटने के बाद अब ऐसे परिवारों के सामने समस्या यह थी कि वे अपना पुराना व्यवसाय तो शुरू करना चाहते थे, तो उसे चलाने के लिए पॅंूजी नहीं थी। ऐसे में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना इन छोटे व्यवसाइयों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम पलकना निवासी ममता ने बताया कि वह लॉकडाउन से पहले अपने गॉंव में अण्डे का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करती थी और उसी से घर का खर्चा चलता था। लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बर्बाद हो गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत मिली 10 हजार रूपये की पॅंूजी से ममता ने अपना व्यवसाय फिर से शुरू कर दिया है और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरह कर पा रही है।

No comments:

Post a Comment