AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 December 2020

विकाखण्ड स्तरीय शिविरों में दिव्यांगजनों को वितरित किए गए उपकरण

 विकाखण्ड स्तरीय शिविरों में दिव्यांगजनों को वितरित किए गए उपकरण

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2020 - जिले के विभिन्न विकासखण्ड मुख्यालयों पर सुशासन दिवस के अवसर पर निःशक्तजन कल्याण शिविर आयोजित किए गए। उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अनुभा जैन ने बताया कि सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर दिव्यांगजनों को उनकी जरूरत के मुताबिक उपकरण वितरित किए गए। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में सामाजिक न्याय और अधिकारिता  मंत्रालय, भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत एलिम्को द्वारा चिन्हित दिव्यांग हितग्राहियों को सामाजिक न्याय विभाग खंडवा के द्वारा उपकरण प्रदान किये गए। इसी क्रम में जनपद खालवा के 6 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, 1 हितग्राही को व्हीलचेयर एवं 1 हितग्राही को डेजी प्लेयर दिया गया। 

  जनपद पुनासा के 8 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, 1 हितग्राही को व्हीलचेयर, 1 हितग्राही को स्मार्टफोन, 1 हितग्राही को वाकिंग स्टिक, 4 हितग्राहियों को स्मार्ट कैन, 2 हितग्राहियांे को डेजी प्लेयर एवं 1 हितग्राही को इजम बैटरी दी गयी। इसी तरह जनपद पंचायत पंधाना के 4 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, जनपद पंचायत छैगांवमाखन के 3 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, 1 हितग्राही को स्मार्टफोन, 1 हितग्राही को वाकिंग स्टिक व 1 हितग्राही को स्मार्ट कैन दी गयी तथा नगर निगम खंडवा के 7 हितग्राहियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। जबकि कलेक्ट्रेट खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम खण्डवा विकासखण्ड के 26 हितग्राहियों को ट्राइसाइकिल, 11 हितग्राहियों को व्हीलचेयर, 3 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, 1 हितग्राही को ब्रेल कैन, 3 हितग्राहियो को स्मार्ट कैन, 2 हितग्राहियों को स्मार्ट फोन, 16 हितग्राहियों को वैशाखी, 5 हितग्राहियों को छड़ी व 3 हितग्राहियों को कृत्रिम अंग प्रदान किये गए।

No comments:

Post a Comment