AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 December 2020

स्वनिधि योजना की मदद से फिर शुरू किया व्यवसाय, तो घर में आई खुशहाली

 खुशियों की दास्ताँ

स्वनिधि योजना की मदद से फिर शुरू किया व्यवसाय, तो घर में आई खुशहाली

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2020 - पिछले दिनों कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण देश के लाखों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया था। छोटे व्यवसाईयों के लिए तो यह वक्त बड़ा ही कठिन था। ऐसे छोटे व्यवसाईयों को फिर से उठ खड़ा होने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत थी। ऐसे में सरकार ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना प्रारंभ की, जिसमें स्ट्रीट वेण्डर्स व अन्य छोटे दुकानदारों को अपना बंद व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना ब्याज के 10 हजार रूपये की मदद देने का प्रावधान है। 

  खण्डवा विकासखण्ड के ग्राम अटूट भिकारी निवासी लक्ष्मी बाई सोलंकी ने बताया कि वह किराने की दुकान घर में ही लगाती थी, इससे उसके परिवार का पालन पोषण होता रहता था। लॉकडाउन के दौरान जब व्यवसाय लगभग खत्म हो गया, तो जमा पॅंूजी खर्च कर परिवार का पालन पोषण करना पड़ा। लॉकडाउन खत्म होते ही फिर से किराने की दुकान चालू करने की सोची तो जमा पॅंूजी नही थी। ऐसे में सरकार की स्वनिधि योजना में मिली 10 हजार रूपये की सहायता लक्ष्मी के लिए किसी वरदान से कम नहीं थी। इस छोटी सी पॅंूजी से लक्ष्मी बाई ने अपनी किराने की दुकान फिर शुरू कर दी है। अब लक्ष्मी बाई बहुत खुश है।

No comments:

Post a Comment