AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 30 December 2020

‘‘आयुष्मान योजना‘‘ से जय सिंह को मिली डायलिसिस की मुफ्त सुविधा

 खुशियों की दास्ताँ

‘‘आयुष्मान योजना‘‘ से जय सिंह को मिली डायलिसिस की मुफ्त सुविधा

खण्डवा 30 दिसम्बर, 2020 - खण्डवा शहर के भण्डारिया रोड क्षेत्र के निवासी 40 वर्षीय जयसिंह भदोरिया की तबीयत एक दिन अचानक बिगड़ गई। उसने इंदौर जाकर टी चौइथराम हॉस्पिटल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया तो पता चला कि उसकी किडनी खराब हो चुकी है और अब डायलिसिस नियमित रूप से करवाना होगी। जय सिंह पिछले 5 वर्षों से इंदौर में लगातार डायलिसिस करवाते रहे। इस कारण से काफी धन खर्च हो गया। वह चाहते थे कि खण्डवा में ही इलाज हो जाये तो आने जाने में जो समय और धन खराब होता है वह बच जाये। 

  एक दिन जय सिंह को किसी ने बताया कि सरकार ने आयुष्मान भारत योजना संचालित की है, जिसमें परिवार के सदस्यों का 1 साल में 5 लाख रूपये तक का इलाज सरकारी खर्चे पर देश के जाने माने अस्पतालों में हो सकता है। बस फिर क्या था, जय सिंह जिला अस्पताल गया और उसने अपना नाम आयुष्मान योजना की सूची में दिखवाया तो उसका व उसके परिवार के सदस्यों का नाम पात्रता सूची में मिल गया। जय सिंह ने जिला अस्पताल से ही अपना गोल्डन कार्ड बनवाया और जिला अस्पताल खण्डवा में डॉक्टर पंकज जैन एम.डी मेडिसिन को दिखाया तो उन्होंने अस्पताल में ही उसकी डायलिसिस की व्यवस्था करवा दी और आयुष्मान योजना का हितग्राही होने के कारण उसका एक भी रूपया खर्च नहीं हुआ। अब जय सिंह आयुष्मान योजना में प्राप्त सुविधा का लाभ उठाते हुए सरकारी डॉक्टर्स की देखरेख में हफ्ते में दो बार डायलिसिस नियमित रूप से करवाता है। श्री जयसिंह कहता है कि यदि आयुष्मान योजना का लाभ उसे न मिला होता तो वह डायलिसिस के लिए इंदौर बार बार जाकर आर्थिक रूप से बर्बाद हो गया होता। इस योजना में निःशुल्क उपचार की सुविधा से उसे काफी राहत मिली है।

No comments:

Post a Comment