AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 December 2020

लॉकडाउन में बंद हुए व्यवसाय को स्वनिधि योजना से मिली रफ्तार

 खुशियों की दास्ताँ

लॉकडाउन में बंद हुए व्यवसाय को स्वनिधि योजना से मिली रफ्तार

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2020 - कोरोना संक्रमण के कारण लगातार 4 माह तक रहे लॉकडाउन से छोटे व्यवसाइयों के धंधे तो लगभग बंद ही हो गए थे। लगातार दुकान बंद रहने से इन दुकानदारों की दैनिक आय बंद हो गई थी, इस कारण से घर की जो पुरानी बचत थी वह परिवार के संचालन पर खर्च हो गई। लॉकडाउन जब समाप्त हुआ तो इन परिवारों के सामने समस्या यह थी कि वे अपना पुराना व्यवसाय फिर शुरू तो करना चाहते थे, लेकिन उसे चलाने के लिए जमा पॅंूजी नहीं बची थी। ऐसे में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना व शहरी स्ट्रीट वेण्डर योजना इन छोटे व्यवसाइयों के लिए वरदान सिद्ध हुई है, क्योंकि इस योजना में इन छोटे व्यवसाइयों को बिना ब्याज के 10 हजार रूपये का ऋण सरकार ने उपलब्ध कराया है, जिससे कि वे अपना बंद व्यवसाय फिर से चालू कर सके। 

  खण्डवा शहर निवासी भागीरथ सिंह गोइया मार्च माह तक सराफा क्षेत्र में स्थित जैन मंदिर के पास सब्जी का ठेला लगाते थे। उन्होंने सब्जी बेचने का अपना बंद व्यवसाय फिर शुरू करने के लिए नगर निगम खण्डवा में आवेदन दिया, जिसके कुछ दिन बाद सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया से उनका प्रकरण स्वीकृत हो गया और शहरी स्ट्रीट वेण्डर योजना की मदद से 10 हजार रू. की पॅूंजी उन्हें धंधा शुरू करने के लिए मिल गई। भागीरथ अब फिर से अपने सब्जी के पुराने व्यवसाय में मेहनत कर रहे है और फिर से अच्छी आय होने लगी है, जिससे परिवार का पालन पोषण बेहतर हो रहा है। 

No comments:

Post a Comment