AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 December 2020

कोरोना संक्रमण के लक्षण अनुभव होते ही तुरंत अस्पताल में उपचार करायें

 कोरोना संक्रमण के लक्षण अनुभव होते ही तुरंत अस्पताल में उपचार करायें

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2020 - कोविड-19 से हुई मृत्यु के मामलों की समीक्षा के लिए गठित समिति की बैठक शनिवार को कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोशन कुमार सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पंवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान, सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में समीक्षा के दौरान पाया गया कि कोविड-19 से सर्वाधिक मृत्यु 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे मरीजों की हुई है, जिन्होंने इलाज में देरी की थी, यदि इन मरीजों ने समय पर जांच व उपचार कराया होता तो इनकी जान बचाई जा सकती थी। कलेक्टर श्री द्विवेदी ने नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के लक्षण अनुभव होते ही तुरंत जिला अस्पताल या निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें, ताकि व्यवस्थित तरीके से उनका उपचार सही समय पर शुरू हो सके। कोविड-19 संक्रमण के मामले में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सावधानी रखने की जरूरत है, ताकि उनका समय पर सही उपचार किया जा सके। कोविड-19 संबंधी कोई भी परेशानी होने पर मरीज हेल्पलाइन नम्बर 104 पर भी सम्पर्क कर सकता है।

No comments:

Post a Comment