AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 26 December 2020

नगरीय निर्वाचन में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जमा कराने होंगे नाम निर्देशन पत्र

 नगरीय निर्वाचन में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन जमा कराने होंगे नाम निर्देशन पत्र

खण्डवा 26 दिसम्बर, 2020 - आगामी दिनों में होने वाले नगरीय निकाय निर्वाचन में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र जमा करने की सुविधा दी गई है। इसके लिए OLIN नाम से एप्लीकेशन तैयार की गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि इसके लिए संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। ऑनलाइन नाम निर्देशन जमा करने की सुविधा प्रदान करने के लिए जिले में एक सुविधा केन्द्र की स्थापना भी की जायेगी। अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन जमा करने के लिए इस सुविधा केन्द्र का उपयोग कर सकते है। यह सुविधा केन्द्र प्रातः 10ः30 से सायं 5ः30 बजे तक खुला रहेगा। नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि को प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक यह सुविधा केन्द्र खुलेगा। ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ मोबाइल फोन, चल अचल सम्पत्ति तथा अपराधिक प्रकरणों के संबंध में जानकारी देने वाला शपथ पत्र, उम्मीदवार व उनके प्रस्तावक का मतदाता सूची में नाम होने संबंधी जानकारी तथा प्रतिभूति निक्षेप राशि जमा करने की रसीद लाना जरूरी होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंघाड़े ने बताया कि एक नाम निर्देशन पत्र ऑनलाइन जमा करने में सामान्यतः आधा घंटा लगता है। 

No comments:

Post a Comment