AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 December 2020

महिलाओं को वाहन चलाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

 महिलाओं को वाहन चलाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा
5 जनवरी तक जमा करें आवेदन

खण्डवा 29 दिसम्बर, 2020 - परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देश अनुसार महिलाओं को हल्के मोटर वालन चालन का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। एक माह की यह टेªनिंग आईटीआई के माध्यम से होगी। इस दौरान महिलाओं को वाहन चलाने के साथ साथ यातायात नियमों की जानकारी भी दी जायेगी। प्रशिक्षण के हर बैंच में 20 से 30 महिलाएं शामिल की जायेगी। प्रशिक्षण के बाद इन महिलाओं को नियमानुसार ड्राइविंग लायसेंस भी दिए जायेंगे। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीश बिल्लौरे ने बताया कि इंदौर आईटीआई में दिए जाने वाले इस तरह के प्रशिक्षण के लिए आवेदन 5 जनवरी को आईटीआई में जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के शुरूआत में सभी से एक-एक हजार रूपये की राशि ली जायेगी तथा ट्रेनिंग पूरी होने के बाद यह राशि वापस लौटा दी जायेगी। आवेदक को आवेदन के साथ अपने आधार कार्ड की छायाप्रति, गरीबी रेखा के राशन कार्ड की छायाप्रति, जाति प्रमाण, जन्मतिथि प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो एवं अन्य कोई दस्तावेज जो आवेदिका प्रस्तुत करना चाहती हो जमा करना होगा।  

No comments:

Post a Comment