AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 23 December 2020

कृषि विज्ञान केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

 कृषि विज्ञान केन्द्र में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

खण्डवा 23 दिसम्बर, 2020 -  बुधवार को स्थानीय कृषि विज्ञान केन्द्र खण्डवा मंे जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री एल.डी.बौरासी के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। किसान दिवस के अवसर पर आयोजित इस विधिक साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम में प्रथम अपर एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरिओम अतलसिया ने कृषको को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए कई कानून बनाए गए है, यदि कृषकों के लिए बनाए गए कानूनों का उल्लंघन होता है तो ऐसे पीडि़त कृषक आवश्यक विधिक सलाह एवं सहायता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, में संपर्क कर आवश्यक विधिक सलाह एवं पात्रता अनुसार विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त श्री अतलसिया ने लोक अदालत, मध्यस्थ्ता योजना, एवं मनरेगा योजना संबंधी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य प्रंबधक श्री डी. के. वाणी भी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment