AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 December 2020

राष्ट्रीय युवा संसद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 दिसम्बर को

 राष्ट्रीय युवा संसद की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 28 दिसम्बर को

खण्डवा 25 दिसम्बर, 2020 - राष्ट्र निर्माण व नीति निर्माण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नेहरू युवा केन्द्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खण्डवा में जिला स्तरीय कार्यक्रम 28 दिसम्बर को सुबह 10 बजे वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा। खण्डवा में आयोजित कार्यक्रम में खण्डवा के साथ साथ हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, होशंगाबाद के युवा भी शामिल हो सकेंगे। इस कार्यक्रम में 18 से 25 वर्ष आयु के युवा शामिल हो सकते है। नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक ने बताया कि प्रतिभागी एक विषय पर अधिकतम 4 मिनट में अपनी बात रख सकते है। जिला स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ 2 वक्ताओं के नाम राज्य स्तर पर भेजे जायेंगे तथा राज्य स्तर से चयनित प्रथम 3 प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 12 व 13 जनवरी को संसद भवन के सेन्ट्रल हॉल में आयोजित होगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को प्रथम पुरूस्कार 2 लाख , द्वितीय 1.50 लाख तथा तृतीय पुरूस्कार 1 लाख रूपये दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment