AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 24 December 2020

प्रदेश में स्वसहायता समूह संचालित करेंगे ’’साथी बाजार’’

 प्रदेश में स्वसहायता समूह संचालित करेंगे ’’साथी बाजार’’

खण्डवा 24 दिसम्बर, 2020 - मध्यप्रदेश देश का प्रथम राज्य है जो ’’साथी’’ परियोजना को क्रियान्वित कर रहा है। परियोजना से ग्रामीण क्षेत्र में स्व सहायता समूह को उपार्जन, भण्डारण, प्रसंस्करण एवं विपणन हेतु प्रशिक्षित किया जावेगा एवं उनकी प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना में सहयोग भी किया जावेगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा निर्देश दिए गए कि नाफेड द्वारा विकासखंड स्तर पर साथी बाजार स्थापित किया जाएंगे जिसमें स्वसहायता अपने उत्पादों का विपणन कर सकेंगे। उपज का उचित मूल्य स्व-सहायता समूह को प्राप्त होगा एवं ऑनलाइन विपणन सुविधा भी स्व-सहायता समूह को उपलब्ध कराई जावेगी। स्व-सहायता समूह अब आलू भण्डारण के लिए कोल्ड स्टोरेज खोलेंगे एवं प्याज एवं लहसुन का भी भण्डारण करेंगे। नाफेड द्वारा समर्थन मूल्य पर दालों की भी खरीदी होगी एवं उसका प्रसंस्करण किया जाकर अन्य राज्यों में बेचा जाएगा। 

No comments:

Post a Comment