AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 December 2020

कोरोना के उपचार में देरी बिल्कुल न करें, तुरंत करायें जिला अस्पताल में उपचार

 कोरोना के उपचार में देरी बिल्कुल न करें, तुरंत करायें जिला अस्पताल में उपचार 

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2020 - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कोविड-19 से माह नवम्बर एवं दिसम्बर में हुई मृत्यु के 14 मामलों की जांच में पाया गया है कि इनमें से 13 प्रकरण 60 वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के थे। इन 13 मरीजों को मधुमेह व उच्च रक्तचाप जैसे रोग भी थे। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के गंभीर श्वसन संबंधी बीमारी के वार्ड में भर्ती ज्यादातर मरीज वे होते है, जो समय पर कोविड संबंधी लक्षणों एवं उपस्थित बहुरोग मधुमेह, उच्च रक्त चाप को नहीं पहचान पाते है तथा समय पर सरकारी अस्पताल में अपना इलाज शुरू नही कराते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि यदि कोविड संक्रमित व्यक्ति समय पर अस्पताल आ जाता है तो उसकी मृत्यु का खतरा कम होता है।

No comments:

Post a Comment