AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 December 2020

कोविड निगरानी अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर करेंगी सर्वे

 कोविड निगरानी अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर करेंगी सर्वे 

खण्डवा 29 दिसम्बर, 2020 - कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं त्वरित पहचान व उपचार के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर घर जाकर सर्वे करेंगी तथा अपने क्षेत्र में 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति से प्रत्येक सप्ताह में एक बार मिलकर उसके स्वास्थ्य के संबंध में पूछताछ करेंगी। साथ ही मधुमेह व उच्च रक्तचाप के रोगियों की निगरानी भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता करेंगे। इस दौरान बुखार के मरीजों को निकटतम फीवर क्लीनिक भिजवाने की व्यवस्था की जायेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि पिछले दिनों कोविड-19 के मृत्यु की समीक्षा में पाया गया था कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले अधिकांश मरीज वो थे जो कि 60 वर्ष से अधिक आयु के थे और जिन्होंने कोविड-19 के लक्षण अनुभव करने के बाद भी इलाज में देरी की थी। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था लागू की गई है। इस व्यवस्था का उद्देश्य यह है कि मरीज के गंभीर रूप से बीमार होने से पहले ही उसे उपचारित किया जाये और कोरोना से होने वाली मृत्यु को रोका जा सके। 

No comments:

Post a Comment