AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 December 2020

आयुष्मान भारत योजना से अषफाक को मिली निःशुल्क उपचार की सुविधा

 खुशियों की दास्ताँ

आयुष्मान भारत योजना से अषफाक को मिली निःशुल्क उपचार की सुविधा

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2020 - खण्डवा शहर के बापू नगर निवासी फिरोज खान बताते है कि उनके 15 वर्षीय पुत्र शेख अशफाक को थैलेसीमिया नामक  बीमारी है। इस बीमारी में  बार-बार  ब्लड चढ़ाने की  आवश्यकता होती है। इलाज के लिए इंदौर के चाचा नेहरू हॉस्पिटल ब्लड चढ़ाने लेकर जाना पड़ता था। इंदौर जाने आने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था और साथ ही यात्रा खर्च भी बहुत होता था। ऐसे में उसने सोचा कि यदि खंडवा में ही अशफाक का इलाज हो जाये तो काफी आसानी होगी। फिरोज खान अपने बेटे अशफाक को लेकर जिला अस्पताल गया और उसने बच्चे को कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय मोहरे को दिखाया। 

  डॉ. मोहरे ने फिरोज को सलाह दी कि अपना नाम प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना की हितग्राही सूची में चैक करा लें, यदि उसमें नाम होगा तो 1 साल में 5 लाख रूपये तक का उपचार निःशुल्क हो जायेगा। फिरोज ने जिला अस्पताल जाकर आयुष्मान योजना की सूची में जांच कराई तो उसका नाम हितग्राहियों की सूची में मिल गया। फिर क्या था, उसने अपना व परिवार के सभी सदस्यों का गोल्डन कार्ड बनवाया। फिरोज ने अपने बेटे अशफाक को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भूषण भांडे को दिखाया। अब खण्डवा में ही हर माह में 2 बार अशफाक को खून चढ़ाया जाता है। फिरोज ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत अशफाक के इलाज की सारी सुविधाएं खण्डवा में ही निःशुल्क उपलब्ध हो रही हैं, साथ ही इंदौर आने जाने की परेशानी भी कम हो गई।

No comments:

Post a Comment