AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 31 December 2020

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मोहित बना आत्मनिर्भर

 खुशियों की दास्ताँ

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से मोहित बना आत्मनिर्भर

खण्डवा 31 दिसम्बर, 2020 - खण्डवा जिले के हरसूद निवासी मोहित गोयल पढ़ाई पूरी करने के बाद खुद का रोजगार शुरू करना चाह रहे थे, लेकिन पारिवारिक परिस्थिति व पॅूंजी के अभाव में अपना व्यवसाय शुरू नही कर पा रहे थे। ऐसे में अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत मोहित को 3 लाख रूपये का ऋण देकर उनकी समस्या हल कर दी। इस राशि की मदद से मोहित ने जूते चप्पल का व्यवसाय शुरू कर दिया। हरसूद नगर में कृष्णा फुट वेयर नाम से उन्होंने अपनी खुद की दुकान खोल ली। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेश रघुवंशी ने बताया कि मोहित को कैनरा बैंक हरसूद शाखा से 3 लाख रूपये के लोन के साथ 90 हजार रूपये की अनुदान सुविधा भी मिली है। लोन मिलते ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लॉकडाउन हो गया। इस कारण से कुछ माह दुकान नहीं खुल सकी। अब उसकी दुकान ठीक चल रही है और होने वाली आय में से मोहित बैंक की किश्त भी नियमित रूप से जमा कर रहा है। मोहित के कार्य में उसके पिताजी प्रेमचन्द्र गोयल भी मदद करते है। अब मोहित और उसका परिवार बहुत खुश है। 

No comments:

Post a Comment