AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 December 2020

कपास निगम ने कपास खरीदी की प्रतिदिन की सीलिंग निर्धारित की

 कपास निगम ने कपास खरीदी की प्रतिदिन की सीलिंग निर्धारित की

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2020 - भारतीय कपास निगम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास खरीदी के संबंध में यह निर्णय लिया है कि सभी खरीद केन्द्रों पर किसानों को कठिनाइयों से बचाने के लिए आवश्यक है कि कपास की आवक को नियंत्रित किया जायें तथा प्रतिदिन खरीदी की सीलिंग निर्धारित की जाये। इस व्यवस्था से मण्डियों में खरीदी की प्रक्रिया सुव्यवस्थित रहेगी और किसानों को कठिनाई कम होगी। कपास निगम के मुख्य महाप्रबंधक श्री मनोज बजाज ने खण्डवा एवं बुरहानपुर के केन्द्र प्रभारी श्री दिनेश पाटीदार को निर्देश दिए है कि किसानों की कपास खरीदने के दिन ही उसकी तुलवाई कर उनका बिल तैयार किया जाये तथा 72 घंटे की समय सीमा में किसानों को उसका भुगतान भी कर दिया जाये। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि खण्डवा व बुरहानपुर दोनों केन्द्रों की मिलाकर प्रतिदिन 400 गॉंठों के समकक्ष कपास क्रय किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment