AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 29 December 2020

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्थाओं का थर्ड पार्टी मूल्यांकन होगा

सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्थाओं का थर्ड पार्टी मूल्यांकन होगा 

खण्डवा 29 दिसम्बर, 2020 - प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिनों आयोजित कलेक्टर कान्फ्रेंस में निर्देश दिए गए थे कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पूरी सप्लाय चेन तथा वितरण व्यवस्था का थर्ड पार्टी मूल्यांकन कराया जाये। इन निर्देशों के पालन में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की पूरी सप्लाय चेन तथा वितरण व्यवस्था का थर्ड पार्टी मूल्यांकन कराने के उद्देश्य से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने निर्देश दिए है कि उचित मूल्य की दुकानों जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें शिक्षक श्री शमीम खान, सुनील चतुर्वेदी, राजीव दुबे, नितीन पाटिल, गौरी मोरछले, ईश्वर दयाल यादव, प्रेमशंकर पालीवाल, आनंद गेहलोत, आर.सी. शुक्ला, शिवनारायण खंडेल, माधवी सेनी, राजेश लाड़, शैलेन्द्र कानूनगो, दीपा छीपा शामिल है। सेन्ट्रल वेयर हाउस कार्पोरेशन आनंद नगर खण्डवा की जांच के लिए श्री प्रताप आगास्या तहसीलदार, उपायुक्त सहकारिता श्री के. पाटनकर एवं दीपक झंवर वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। इन सभी को निर्देश दिए गए है कि 31 दिसम्बर तक जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्रस्तुत करेंगे। 

No comments:

Post a Comment