AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday 28 December 2020

जननी सुरक्षा योजना व प्रसूति सहायता योजना से लाभान्वित हो रही हैं महिलाएं

 जननी सुरक्षा योजना व प्रसूति सहायता योजना से लाभान्वित हो रही हैं महिलाएं

खण्डवा 28 दिसम्बर, 2020 - मध्यप्रदेष सरकार की प्रसूति सहायता योजना और जननी सुरक्षा योजना के तहत् महिलाओं को गर्भवती होने पर उन्हें बेहतर पोषण आहार के लिए स्वास्थ्य लाभ के लिए शासकीय अस्पताल में प्रसव होने पर पात्र हितग्राहियों को प्रोत्साहन राषि सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.एस.चौहान ने बताया कि जिले में अप्रैल माह से अभी तक जननी सुरक्षा योजना के तहत् कुल 13922 प्रसूता महिलाओं को 1 करोड़ 88 लाख 66 हजार रू. का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह प्रसूति सहायता योजना के तहत् 6515 पात्र प्रसूता महिलाओं को 4 करोड़ 30 लाख 79 हजार 600 का भुगतान किया जा चुका है। 

No comments:

Post a Comment