AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 25 December 2020

उर्वरक विक्रेताओं को केशलेस लेनदेन की सुविधा के संबंध में निर्देश जारी

 उर्वरक विक्रेताओं को केशलेस लेनदेन की सुविधा के संबंध में निर्देश जारी

खण्डवा 25 दिसम्बर, 2020 - उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि उर्वरक विक्रेताओं को डिजीटल व केशलेस पेमेंट सिस्टम से लेनदेन के निर्देश भारत सरकार के रसायन व उर्वरक मंत्रालय द्वारा दिए गए है। उन्होंने जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिए है कि वे पेटीएम, गूगल पे, फोन पे व भीम एप्प के माध्यम से केशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करें। उन्होंने किसानों से भी अपील की है कि वे उर्वरक खरीदते समय नगद लेनदेन न करते हुए डिजीटल माध्यम से भुगतान करे। सभी उर्वरक विक्रेताओं को 31 दिसम्बर तक डिजीटल भुगतान सुविधा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए है, ऐसा न करने पर उर्वरक विक्रेताओं का लायसेंस निरस्त किया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment