AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 July 2020

खण्डवा के रोजगार शिविर में 40 युवाओं का हुआ चयन

खण्डवा के रोजगार शिविर में 40 युवाओं का हुआ चयन

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - जनपद पंचायत खण्डवा में ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सिक्योरिटी गार्ड भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 242 युवाओं ने पंजीयन कराया जिसमें एस आई एस नीमच के भर्ती अधिकारी राजेन्द्र सरगरा ने मापदंड के अनुसार 40 युवाओं का सुरक्षा जवान पद हेतु चयन किया। इन चयनित उम्मीदवारों को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी औद्योगिक क्षेत्रों में दी जाएगी तथा 10 हजार से 13 हजार तक की वेतन के साथ ही ई पी एफ, पेंशन, बोनस, मेडिकल, आवास एवं मेश की सुविधा दी जाएगी। यह भर्ती केम्प ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत खण्डवा से डी एम स्किल रीना गुप्ता एवं जनपद पंचायत खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेंद्र सिंह घंघोरिया, ब्लॉक प्रबंधक रविन्द्र बिलासपुरे, संगीता बिलासपुरे एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से सम्पन्न हुआ। 

No comments:

Post a Comment