AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 31 July 2020

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 चेकपोस्ट स्थापित कर की जायेगी मॉनिटरिंग

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में 17 चेकपोस्ट स्थापित कर की जायेगी मॉनिटरिंग

खण्डवा 31 जुलाई, 2020 - कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से जिले में आने जाने वाले लोगों की मॉनिटरिंग सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक पोस्ट स्थापित कर की जायेगी। इसके लिए कुल 17 स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री अनय द्विवेदी ने बताया कि ये चेक पोस्ट जिले के ग्राम नागोत्तर, देशगांव, लिंगीफाटा, झिरनिया फाटा, बोरखेड़ा, आंवल्या झिंझरी रोड, बोथिया फाटा, पामाखेड़ी, मोरटक्का बेरियर, सुलगांव, नांदिया खेड़ा, रूधि, बेडियाव, मूंदी में मिश्रा पेट्रोल पम्प, पंधाना, नागचून व इंदौर नाका क्षेत्र में स्थापित किए जायेंगे। 
जारी आदेश अनुसार नाके पर नागोत्तर चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री एस.एल. नागर को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री विवेक पिंपलीकर की ड्यूटी लगाई गई है। देशगांव चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री ओ.पी. खेड़े को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता उप निरीक्षक देवेन्द्र विजयवर्गीय की ड्यूटी लगाई गई है। लिंगीफाटा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री एस.एन. लोमारे को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक श्री किशोर माहेश्वरी की ड्यूटी लगाई गई है। झिरनिया फाटा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक उप अंकेक्षक जिला पंजीयक सहकारी समिति श्री मोहनलाल चौहान को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता उप निरीक्षक श्री किशोर राठौर की ड्यूटी लगाई गई है। बोरखेड़ा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री हरीशचंद महाजन को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक श्री तेजराम सुरागे की ड्यूटी लगाई गई है। आवंलिया झिंझरी रोड चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री राधामोहन विश्नोई को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक कृषि उपज मण्डी समिति श्री प्यारेलाल काजले की ड्यूटी लगाई गई है। बोथियाफाटा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री पिंटू रावत को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री एम.एल. अर्ने की ड्यूटी लगाई गई है। 
पामाखेड़ी चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री बी.एल. जामरे को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक कृषि उपज मण्डी समिति श्री हरेसिंह सोलंकी की ड्यूटी लगाई गई है। मोरटक्का फारेस्ट बैरियर चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री दीपक झंवर को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक कृषि उपज मण्डी समिति श्री दयाराम डोडिया की ड्यूटी लगाई गई है। सुलगांव चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री दिनेश गुप्ता को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक मण्डी निरीक्षक श्री नवलसिंह अलावे की ड्यूटी लगाई गई है। नांदिया खेड़ा चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहकारिता निरीक्षक श्री जी.पी. नागवंशी को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री अमराव पंवार की ड्यूटी लगाई गई है। रूधी टोलनाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री प्रेमनारायण दुगाया को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री राजेन्द्र दुबे की ड्यूटी लगाई गई है। ग्राम बैडियाव टोल नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री नारायण दशोरे को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री दयाराम चौहान की ड्यूटी लगाई गई है। 
मंूदी नाका मिश्रा पेट्रोल पम्प चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री समाधान सिसौदिया को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री राजेन्द्र केशोरे की ड्यूटी लगाई गई है। पंधाना नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री अशोक चौहान को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी समिति श्री अनूप शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। नागचून नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक उप निरीक्षक मण्डी श्री प्रेमलाल खेडेकर को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक मण्डी निरीक्षक श्री लोकेन्द्र सिंह मौर्य की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह इंदौर नाका चेक पोस्ट पर प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक सहायक मण्डी निरीक्षक श्री सुधाकर पाटिल को तैनात किया गया है। जबकि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक सहायक मण्डी निरीक्षक श्री श्याम दांगी की ड्यूटी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment