AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 July 2020

बुधवार को 14 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव व 84 निगेटिव आईं

बुधवार को 14 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव व 84 निगेटिव आईं 

खण्डवा 29 जुलाई, 2020 - बुधवार को मेडिकल कॉलेज खण्डवा की प्रयोगशाला से कुल 98 रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें से 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 84 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिन मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट है, वे पंजाब कॉलोनी, प्रभुप्रेम पुरम कॉलोनी खण्डवा, जैन श्वेताम्बर मंदिर घंटाघर के पास, संतोषी माता वार्ड बंगाली कॉलोनी, ग्राम रणगांव, पुलिस लाइन खण्डवा, रामनगर, आदर्श नगर छीपा कॉलोनी के पीछे, तहसील पंधाना के ग्राम सिलौदा, हातमपुरा, गंज बाजार, घंटाघर के पास, कुम्हार मोहल्ला खालवा तथा संजय नगर क्षेत्र के निवासी है। एपिडिमियोलोजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि बुधवार को कुल 81 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला को भेजे गए है, इन सभी को आज से ही होम क्वारेंटीन कर दिया गया है। बुधवार को कुल 6 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर डिस्चार्ज किया गया, इस तरह कुल 511 मरीजों को अब तक संक्रमण मुक्त होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक कोरोना संक्रमण की जांच के लिए कुल 12705 के सेम्पल्स लिए जा चुके है। 

No comments:

Post a Comment