AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday 26 July 2020

ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित हुई

ऑनलाइन लोक अदालत आयोजित हुई

खण्डवा 26 जुलाई, 2020 - जिला न्यायालय खण्डवा सहित तहसील न्यायालय हरसूद एवं पुनासा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री एल.डी. बौरासी के मार्गदर्शन में ऑनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत शनिवार को सम्पन्न हुई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री बी.एल. प्रजापति ऑनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत  खण्डवा में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री रविन्द्र सिंह कुशवाह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरिओम अतलसिया , मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री लक्ष्मण वर्मा, तथा हरसूद में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्रीमती सीता कनोजे एवं पुनासा में प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1/जेएमएफसी श्री जितेन्द्र मेहर सहित कुल 5 खंडपीठों का गठन किया गया था।
       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने बताया कि शनिवार को आयोजित हुई ऑनलाईन स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत में कुल 5 न्यायिक खण्डपीठों द्वारा न्यायालयों में लंबित  कुल 15 प्रकरणों का राजीनामा के माध्यम से निराकरण हुआ है। जिनमें से 6 वैवाहिक मामलों में निराकरण हुआ। मोटर दुर्घटना दावा के 2 क्लेम प्रकरणों का निराकरण होकर 23,75,000 रूपये के अवॉर्ड पारित हुये। चैक बांउस के 2 लंबित प्रकरणों में समझौता हुआ, जिसकी सेटलमेंट राशि 12,3750 रही तथा अन्य 5 नियमित आपराधिक प्रकरणों में  राजीनामा हुआ। इस प्रकार आनॅलाईन विशेष लोक अदालत में कुल 15 प्रकरणों का निराकरण हुआ हैै। आनलाईन विशेष लोक अदालत से कोरोना कॉल के अनलॉक परिस्थतियों में प्रकरणों के कुल 36 पक्षकार लाभान्वित हुयें। शनिवार को ऑनलाईन आयोजित स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत में चैंक बाउंस के एक मामले में दो माह से जेल में बंद आरोपी पक्ष से वीडियों कांफ्रेेसिंग के माध्यम से चर्चा की गयी, जिस पर से उसने फरियादी से समझौता होने पर सहमति व्यक्त की तथा न्यायालय  द्वारा समझौता स्वीकार करने पर शनिवार को ही आरोपी जेल से खुशी-खुशी रिहा हो गया।

No comments:

Post a Comment